रानीगांव मोटर मार्ग को मिली वित्तीय स्वीकृति
क्षेत्र के ग्राम रानीगांव व मझियारना क्षेत्र को जोड़ने वाले मोटर मार्ग के निर्माण की वित्तीय स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी ही लहर है। कई साल से मार्ग के निर्माण होने की बाट जोह रहे ग्रामीणों को जल्दी ही पैदल चलकर अपनी आवाजाही करने की समस्या से निजात मिल जाएगी।
सड़क के निर्माण को लेकर 2004 में एक बार पहले भी कार्रवाई शुरू हुई थी लेकिन लगभग तीन किलोमीटर हिस्से की कटिंग के बाद काम बंद हो गया था। कटिंग की गई सड़क के दोनों हिस्सों को अधूरा छोड़ दिए जाने से क्षेत्रवासियों के सामने पैदल चलने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को लगभग 12 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके आवाजाही करनी पड़ती है।
ग्राम प्रधान रानी गांव नेपाल चौहान, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख खजान नेगी, मोहर सिंह नेगी, श्याम दत्त जोशी, शमशेर सिंह नेगी, प्रताप नेगी ने प्रदेश सरकार व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान का आभार व्यक्त किया। कहा कि सड़क को वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अब शीघ्र ही निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।
1000 की आबादी होगी लाभान्वित
रानीगांव मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के लिए जिला प्लान के तहत दो किलोमीटर सड़क की कटिंग के लिए 68 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। बताते चलें कि 2004 में प्रथम चरण के तहत तीन किलोमीटर की कटिंग का काम पूरा कर लिया गया था। मार्ग के बनने से क्षेत्र की लगभग एक हजार की आबादी को लाभ मिलेगा।
पिछले काफी समय से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, जिसके तहत जिला प्लान के तहत स्वीकृति हुई है। जल्द ही बजट जारी होेने के बाद काम भी शुरू हो जाएगा। – मधु चौहान, अध्यक्ष, जिला पंचायत, देहरादून