आपदा प्रभावित क्षेत्रों से मलबे को जल्द हटाने के निर्देश
कोटद्वार। नगर निगम सभागार में हुई बैठक में मेयर हेमलता नेगी ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों से मलबे को युद्ध स्तर से हटाने, नालियों की सफाई और कीटनाशकों का छिड़काव व फॉगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटने के बाद प्रस्तावित फुटपाथ का डिजायन व डीपीआर बनाने से पहले व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वर्ष 2019 से प्रस्तावित पीएम आवास योजना के बारे में जानकारी ली। साथ ही पीएम आवास योजना में हुई अनियमितता और अपात्र व्यक्ति को आवास आवंटन की जांच की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नगर की सीमा से सटे यूपी के जिला बिजनौर में बने सीवर फार्म की भूमि उत्तराखंड को दिए जाने के लिए पुन: प्रदेश सरकार को पत्र भेजने, गाडीपड़ाव स्थित सब्जी मंडी में फल सब्जी वालों को व्यवस्थित करने, फल सब्जी विक्रेताओं की सूची तैयार करने, गोधाम बनाने के लिए पांच एकड़ भूमि का प्रस्ताव पुन: बोर्ड से पारित कराकर प्रदेश सरकार को पत्र भेजने आदि के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त अजहर अली, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।