Sat. Nov 16th, 2024

सेंट जॉर्ज कॉलेज ने यूनाइटेड एफसी को हराकर जीती ट्रॉफी

50वें जैकी मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब सेंट जाॅर्ज काॅलेज ने मसूरी यूनाइटेड एफसी को हराकर अपने नाम किया। मुख्य अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डाॅ. गीता खन्ना, आईटीबीपी अकादमी निदेशक पीएस डंगवाल और पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सेंट जाॅर्ज काॅलेज में आयोजित टूर्नामेंट के 21वें दिन फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर शून्य रहा। दूसरे हाफ में सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी (ए) के सत्या ध्वज कार्की ने 68वें मिनट में गोल दागकर टीम को विजय दिलाई। गोल्डन बूट का खिताब सत्या ध्वज कार्की को दिया गया। वहीं, गोल्डन ग्लव्स का खिताब सेंट जाॅर्ज काॅलेज (ए) के ही देवांश मूर्ति को मिला। मोस्ट प्रोमिसिंग टीम का खिताब दून वैली पब्लिक स्कूल को दिया गया।

वाइनबर्ग एलन के ताशी, युवा स्पोर्ट्स क्लब के अमन असवाल, सेंट जाॅर्ज काॅलेज (बी) के नमन, सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी (ए) के राजवीर सिंह गुंबर, मसूरी यूनाइटेड फुटबाॅल क्लब के अनुराग, मेनोराइट (ए) के गर्वित, मेनोराइट (बी) के विवेक, वुडस्टाॅक स्कूल के कृृष्णा, भट्टा स्पोर्ट्स क्लब के गौरव रावत ( गौरी), दून वैली पब्लिक स्कूल के कृष्णा को प्रोमिसिंग प्लेयर का खिताब दिया गया।
टूर्नामेंट में अभिरूचि गुरूंग, पुष्कर सिंह गुसाईं, सतीश कुलासरी, मिलन क्षेत्री, रोहन चमोली, रिचर्ड जोसेफ, सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान प्रधानाचार्य रमेश अमलानाथन, शाजू थाॅमस, पीयू जाॅर्ज, इसीडोर टिर्की, पूर्व भारतीय फुटबाल खिलाड़ी जतिन सिंह बिष्ट, हरप्रीत बेदी, आनंद थापा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *