शिक्षा क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन को किया सम्मानित
बारां, अदाणी फाउंडेशन को जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये गए नवाचार व उत्थान कार्यो के लिए जिला स्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।
मंगलवार 15 अगस्त 2023 को बारां में आयोजित स्वतत्रंता दिवस समारोह में बारां जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाओं तथा व्यक्तियो को सम्मानित किया गया।
राजस्थान सरकार के खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया मुख्य अतिथि द्वारा अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड गोपाल देवडॉ को प्रमाण पत्र व मैडल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सीएसआर हेड श्री गोपाल देवडॉ ने बताया की सामुदायिक विकास के लिए सदैव अदाणी तत्पर है व युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, हम शिक्षा के साथ ही सामाजिक विकास के अन्य क्षेत्रो जैसे स्वास्थ्य, आजीविका विकास व कौशल विकास पर भी कार्य कर रहे हैं।
अदाणी पावर प्लांट के स्टेशन हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने सम्मानित करने पर जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए बताया कि अदाणी फाउंडेशन सदैव क्षेत्रीय विकास के लिए संकल्पबद्ध है ओर प्रशासन के मार्गदर्शन से निरंतर यथोचित कार्य करता रहेगा, इस प्रकार से सम्मान हमारी संस्थान को ऊर्जा प्रदान करता है ।
वरिष्ठ परियोजना अधिकारी (शिक्षा-खेल) जयदीप चारण ने विस्तारपूर्वक अवगत करवाया की विगत वर्ष में अदाणी फाउंडेशन द्वारा रणनीतिक रूप शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्य किये हैं-
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दडा में भारतीय शिक्षा रेल तर्ज पर रंगरोगन, चारदीवारी व स्टेज का निर्माण, बुनियादी स्तर पर शैक्षिक सुधार हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लासेज, 9 राजकीय विद्यालयो में लाइब्रेरी की स्थापना हेतु पूर्ण फर्नीचर, उड़ान प्रोजेक्ट के माध्यम जे 1600 से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्कऔद्योगिक भ्रमण, जिला व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में सहयोग व राज्यस्तर पर चयनित खेल प्रतिभाओं को अनुदान, विद्यालयों को फर्नीचर व फर्श वितरण, सोलर लैंप व अनैक गैरशैक्षणिक गतिविधियों का राजकीय विद्यालयों में आयोजन कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर अग्रसर किया है। शिक्षा विभाग व प्रशासन के मार्गदर्शन व सहयोग से इसी प्रकार आगे भी अदाणी फाउंडेशन कार्य से करता रहेगा।