एसएसजे परिसर में 20 प्रतिशत सीट अब भी रिक्त
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में प्रवेश लेने में विद्यार्थी रुचि कम दिखा रहे हैं। विद्यार्थियों ने पंजीकरण करने के लिए उत्साह दिखाया लेकिन प्रवेश लेने से हाथ पीछे खींचे हैं। परिसर के सभी संकायों में अब तक 1881 सीट के सापेक्ष 1499 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया और 382 सीट रिक्त हैं। अब इन रिक्त सीट को भरने के लिए परिसर प्रबंधन को अगले दो दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा।
एसएसजे परिसर में कला, विज्ञान, वाणिज्य समेत व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1881 सीट के सापेक्ष समर्थ पोर्टल पर 3005 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। 1499 सीट ही भर सकी हैं। बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रथम सेमेस्टर में 1581 सीट के सापेक्ष 1241 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इन संकायों में 340 सीट रिक्त रह गई हैं। परिसर में अन्य व्यावसायिक कोर्स के लिए 300 सीट हैं लेकिन 258 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। विवि प्रबंधन ने रिक्त सीट को भरने के लिए 19 अगस्त तक प्रवेश तिथि बढ़ाई है। अब परिसर प्रबंधन को रिक्त सीट भरने के लिए अगले दो दिनों का इंतजार रहेगा।
व्यावसायिक पढ़ाई के लिए भी कम दिख रही रुचि
अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में भी विद्यार्थी प्रवेश के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यहां बीएफए में 80 सीट के सापेक्ष 71, बीबीए में 60 के सापेक्ष 47 और बीसीए में 160 सीट के सापेक्ष 140 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इन सभी संकाय में 42 सीट रिक्त हैं।
प्रवेश की तिथि दो दिन बढ़ाई गई है। उम्मीद है कि सभी सीट पर प्रवेश होगा।
प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, निदेशक, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा।