Sun. Nov 17th, 2024

बच्चों को स्कूल से लाने जा रहे हैं तो हेलमेट पहनकर जाएं

यदि आप बच्चों को स्कूटी या मोटरसाइकिल से स्कूल लाने या छोड़ने के लिए जा रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहनें। परिवहन विभाग की बाइक स्क्वायड टीम स्कूलों के बाहर बिना हेलमेट वाले अभिभावकों का चालान काटने लगी है। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 36 अभिभावकों के चालान काटे हैं। अभियान लगातार चलाया जाएगा।
एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि अधिकतर अभिभावक बच्चों को स्कूल छोड़ते या लाते वक्त दोपहिया पर हेलमेट नहीं पहन रहे हैं। मुख्यालय के आदेश पर अभियान शुरू किया गया है। अलग-अलग स्कूलों के बाहर छुट्टी के समय और स्कूल आने के समय स्क्वायड टीम तैनात की गई है। ऋषिकेश में विभाग की तीन स्क्वायड टीमें हैं। जिसमें दो-दो सिपाही हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग स्कूलों के बाहर 36 अभिभावकाें के चालान काटे गए। जिनके वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। हेलमेट भी नहीं पहना था। वहीं, पांच वाहनों का ओवरलोडिंग में चालान किया गया। कुल 51 चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि यह अभियान हर स्कूल के आसपास चलाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *