एक्सपर्ट टीम ने किया आपदा की चपेट में आए सभी पुलों का निरीक्षण, जल्द देगी रिपोर्ट
आपदा की चपेट में आए कोटद्वार भाबर के सभी मोटर पुलों का लोनिवि दुगड्डा ने एक्सपर्ट टीम से निरीक्षण कराया। टीम ने मालन पुल, गाड़ीघाट मोटर पुल और सिद्धबली मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। जल्द ही एक्सपर्ट टीम लोनिवि को सुझाव समेत अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। यह टीम मालन नदी में क्षतिग्रस्त पुल के पुनर्निर्माण के लिए डिजाइन तैयार कर रही है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि मालन पुल के ढहने के बाद बीती 8 अगस्त की रात को गाड़ीघाट में खोह नदी पर बने मोटर पुल की एप्रोच रोड ढह गई थी। आपदा से कई अन्य पुलों के पिलरों की जड़ पर कटाव होने लगा था। गाड़ीघाट पुल की एप्रोच की मरम्मत के साथ ही मालन पुल के डिजाइन का काम देहरादून की चमोली कंसल्टेंसी को सौंपा गया है। कंसल्टेंट पीके चमोली को यहां पुलों के निरीक्षण के लिए बुलाया गया था। बृहस्पतिवार को उनकी टीम ने गाड़ीघाट, गूलर पुल, ग्रास्टनगंज पुल, सिद्धबली पुल, क्षतिग्रस्त मालन पुल समेत अन्य सभी पुलों का धरातलीय निरीक्षण कर कई सुझाव विभाग को दिए हैं। जिस पर काम शुरू किया जा रहा है। विस्तृत रिपोर्ट वह जल्द ही विभाग को सौंपेंगे।