विज्ञान संगोष्ठी में रिया चौहान ने मारी बाजी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरिपुर में अन्न: एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रांति आहार विषय पर विकासखंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। खंड शिक्षाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने छात्रों को मोटे अनाज का महत्व समझाया। प्रधानाचार्य प्रमिला नैथानी ने छात्रों को जंकफूड से दूर रहने की सलाह दी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की रिया चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया। जीआईसी कोटी काॅलोनी की इंशिता दूसरे और जीआईसी पजिटिलानी की आरुषि तोमर तृतीय स्थान पर रहीं।
ब्लाॅक समन्वयक आशीष डबराल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता आगामी 23 अगस्त को जीआईसी खुड़बुड़ा देहरादून में आयोजित होगी। जिसमें ब्लॉक में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्र शामिल होंगे। छात्रों ने विषय पर छह मिनट का व्याख्यान दिया। निर्णायक मंडल ने तीन तीन प्रश्न पूछे। लिखित प्रश्नोत्तरी के बाद विजेताओं का चयन किया गया। निर्णायक मंडल में राकेश शर्मा, संगीता रयाल, कविता नेगी, रेखा भट्ट, परविंदर कौर, पानो चौहान, श्वेता जोशी शामिल रहे।