जिला सहकारी बैंक को 774 लाख का लाभ
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर सहकारी बैंक को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 774.52 लाख रुपये का लाभ हुआ है l इसमें सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की मांग पर आठ प्रतिशत लाभांश की घोषणा की गई। शुक्रवार को एक होटल में आयोजित जिला सहकारी बैंक की 14वीं वार्षिक आम बैठक में बैंक अध्यक्ष योगेंद्र रावत ने बैठक की कार्रवाई शुरू की l महाप्रबंधक एसएस नपलच्याल ने बैंक के वित्तीय वर्ष की प्रगति व आय व्यय के आंकड़े प्रस्तुत किए l उन्होंने कहा कि बैंक को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 774.52 लाख रुपये का लाभ हुआ है l बैठक में सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान किया गया l साथ ही बैंक ऋण वसूली पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया l कर्मचारियों को पीएफ काटने, वार्षिक वेतन वृद्धि संबंधी मामलों को शीघ्रता से हल करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया l नानकमत्ता समिति के किसानों के खातों को बैंक की नानकमत्ता शाखा में स्थानांतरित करने की घोषणा पर शीघ्र अमल किए जाने का आश्वासन दिया गया। झनकट, बरा, उत्तरी खटीमा, उत्तरी सितारगंज, शान्तिपुरी और जसपुर के प्रतिनिधियों,अध्यक्ष व कर्मचारियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए l वहां उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, तिलकराज गंभीर, हरि सिंह यादव, सुभाष बेहड़, बलवंत मनराल, कविता गोदियाल, रामकृष्ण , मुकेश, चरण सिंह, शुभम आदि थे।