चित्रों के माध्यम से गीता बिखेर रहीं उत्तराखंडी संस्कृति के रंग
अल्मोड़ा। जिले की उभरती चित्रकार गीता तिवारी अपनी कला से देश के कई हिस्सों में उत्तराखंड की संस्कृति के रंग बिखेर रही हैं। जल्द उनके चित्रों की मुंबई की प्रसिद्ध जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी लगेगी जिसे लेकर उनमें उत्साह है। उन्होंने कहा कि यहां उनके चित्रों की प्रदर्शनी लगना गौरव की बात है। कहा कि वह अपनी कला से उत्तराखंड की संस्कृति को देश के हर कोने में पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा से एमएफए दृश्यकला की शिक्षा लेने के बाद उन्होंने दिल्ली में मशहूर चित्रकार संजय कुमार के मार्गदर्शन में काम किया। उनके पिता बसंत बल्लभ तिवारी नगर के लालाबाजार डाकघर में उप डाकपाल के पद पर तैनात हैं जबकि माता लता तिवारी गृहिणी हैं। संवाद