Sun. Nov 17th, 2024

कल से जीबी पंत विवि में शुरू होंगी कक्षाएं

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मंगलवार से कक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं। छात्र-छात्राओं के पहुंचने से विश्वविद्यालय परिसर गुलजार हो गया है। प्रवेश समन्वयक डाॅ. राजीव सिंह ने बताया कि यूजी के पहले और दूसरे राउंड की काउंसलिंग में चयनित छात्रों को आज से विवि में पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण कराना होगा। तीसरे चरण की स्पाॅट काउंसलिंग के लिए पहली सितंबर को डाॅक्यूमेंटेशन और दो को काउंसलिंग की जाएगी। इसी प्रकार पीजी के पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग में चयनित छात्रों को आज से विवि में अपने एडवाइजर के पास पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण कराना होगा। तीसरे चरण की स्पाॅट काउंसलिंग के लिए चार सितंबर को डाॅक्यूमेंटेशन व पांच को काउंसलिंग की जाएगी। इसके साथ ही पीएचडी की पहली काउंसलिंग शनिवार को देर रात को पूरी कर ली गई है। इसमें चयनित छात्रों को भी आज से रिपोर्टिंग करनी होगी। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाए छात्रों की भी सोमवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है। बताया कि यूजी, पीजी व पीएचडी छात्रों के लिए आज से पंजीकरण और 22 अगस्त से कक्षाएं शुरू की जाएंगी। नए सत्र को लेकर विवि प्रशासन ने अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। जैसे-जैसे छात्र आ रहे हैं, उनके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें हॉस्टल में कमरा आवंटित किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *