पेंचक सिलाट: गोवा 37वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करेंगे 15 खिलाड़ी
रुद्रपुर। गोवा में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के 15 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश के इतिहास में पहली बार पेंचक सिलाट खेल से सबसे अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।
महाराष्ट्र के नासिक में 12 से 16 अगस्त तक आयोजित हुई 11वीं पेंचक सिलाट राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश से 22 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें से नैनीताल जिले की कीर्ति गोसाईं ने रजत पदक, रुद्रपुर के निखिल भारती, ईशू भारती ने कांस्य पदक, देहरादून के अभिषेक ने कांस्य पदक हासिल किया। रविवार को विजेता खिलाड़ी उत्तराखंड ओलंपिक संघ कार्यालय में पहुंचे। यहां यूओए के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों को अंग वस्त्र भेंट किए हैं।
37वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के यह खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
देहरादून के अभिषेक रावत, कार्तिकेय, कार्तिक पटेल, अनुप्रिया व मोहम्मद सर्जिल, नैनीताल की कीर्ति गोसाईं, दीपक सिंह, दीपक रावल व रीता भंडारी, यूएस नगर के निखिल भारती, ईशू भारती, गायत्री, मुकेश यादव व नवीन और चंपावत की पूजा।