बगैर पंजीकरण के चल रहा डेंटल क्लीनिक सील
बाजपुर। रामपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत होने के बाद स्वास्थ्य और राजस्व टीम ने अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान अस्पताल के दस्तावेज कब्जे में लिए गए। वहीं, मुंडिया पिस्तौर में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित जेके डेंटल क्लीनिक को सील कर दिया। रविवार को नगर मोहल्ला मुंडिया पिस्तौर देहात निवासी नसरीन को प्रसव के लिए रामपुर रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रात में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने हंगामा किया। आरोप है कि नगर क्षेत्र में बिना सुरक्षा मानकों के निजी अस्पताल चल रहे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता, राजस्व निरीक्षण सुनीति पाल ने अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान डॉक्टर नहीं मिला। प्रभारी सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता सहित टीम ने हॉस्पिटल संचालक को सभी व्यवस्थाएं सुधारने की हिदायत दी। इसके बाद टीम ने मुंडिया पिस्तौर में बिना डिग्री और पंजीकरण के संचालित जेके डेंटल को सील कर दिया। इधर, कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि शिशु की मौत के मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।