Sun. Nov 17th, 2024

टीएचडीसी सीएसआर टाइम्स अवार्ड से सम्मानित

हंगरी दूतावास में आयोजित 10वें राष्ट्रीय सीएसआर शिखर सम्मेलन में दिया गया पुरस्कार
टीएचडीसी को जल संरक्षण और प्रबंधन पर ध्यान देने के साथ काॅरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सीएसआर टाइम्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने की। सोमवार को हंगरी दूतावास में आयोजित 10वें राष्ट्रीय सीएसआर शिखर सम्मेलन और सीएसआर टाइम्स अवार्ड 2023 में यह पुरस्कार प्रदान किया। टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विश्नोई ने कहा कि जल संरक्षण और पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में टीएचडीसी के उल्लेखनीय प्रयासों से टिहरी जिले के गांवों के जीवन में बदलाव आया है। इन प्रयासों ने जल की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करके ग्रामीणों के वित्तीय और शारीरिक बोझ को काफी कम किया है।

यूएनडीपी से प्राप्त जल संकट की गंभीरता के बारे में चेतावनियों के प्रतिउत्तर में टीएचडीसी ने अपनी सीएसआर जल संरक्षण और प्रबंधन परियोजना शुरू की है। जिसे अपनी प्रायोजित सोसायटी सेवा टीएचडीसी के माध्यम से क्रियान्वित किया है। इस अभूतपूर्व पहल के तहत टीएचडीसी ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। जिसमें 972 रेनवाटर हार्वेस्टिंग टैंक, 2282 वाटर रिचार्ज पिट्स, 610 वाटर ट्रेंचेज, 70 चेक डेम और 63 चलखल संरचनाओं का निर्माण शामिल हैं। कहा कि इन प्रयासों ने न केवल खराब मौसम के दौरान जल की कमी को कम किया है, बल्कि टिहरी जिले के प्रतापनगर और भिलंगना ब्लॉकों में भी नवजीवन प्रदान किया है। बताया कि यह पुरस्कार कांस्य श्रेणी में टीएचडीसी की ओर से कार्मिक निदेश शैलेंद्र सिंह ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *