चमोली जिले में पुलिस लाइन की तर्ज पर स्थापित होगी होमगार्ड्स लाइन
चमोली जनपद में अब पुलिस लाइन की तरह ही होमगार्ड्स लाइन स्थापित होगी। जिले में जोशीमठ और गैरसैंण के समीप आदिबदरी में दो-दो नाली भूमि चयनित कर दी गई है, जबकि बदरीनाथ धाम में माणा गांव के समीप भूमि तलाशी जा रही है। होमगार्ड्स लाइन की स्थापना होने से होमगार्ड के जवानों को आवासीय सुविधा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। चमोली जिले में 362 होमगार्ड के जवान तैनात हैं और अब पहली बार 32 महिला होमगार्ड की भर्ती भी होने जा रही है। चारधाम यात्रा से लेकर भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा सत्र में पुलिस के साथ ही होमगार्ड विभाग सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जिम्मा संभालता है। इस दौरान होमगार्ड के जवानों को आवासीय सुविधा नहीं मिल पाती है जिससे उन्हें रात्रि विश्राम के लिए भटकना पड़ता है। भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र में भी बड़ी संख्या में होमगार्ड के जवानों की यहां तैनाती होती है। यहां भी उनके लिए आवासीय सुविधा नहीं है। होमगार्ड के कमांडेंट एसके साहू ने बताया कि जोशीमठ के लंगसी गांव के समीप दो नाली भूमि चयनित कर ली गई है, जबकि गैरसैंण के समीप आदिबदरी में भी भूमि चयन की कार्रवाई पूरी हो गई है। बदरीनाथ धाम में माणा गांव के आसपास भूमि तलाशी जा रही है। जल्द ही यहां भी भूमि चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उत्तराखंड पेयजल निगम श्रीनगर की ओर से इसका वित्तीय प्रस्ताव तैयार किया गया है। शासन की स्वीकृति के बाद शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जाएगा।