Sun. Nov 17th, 2024

वसूली न करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश

रुद्रपुर। सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जिला सहायक निबंधक डॉ. बीएस मनराल ने मंगलवार को जिला सहकारी बैंक सभागार में सचिवों के साथ बैठक की। इसमें डॉ. मनराल ने कहा कि पूरी बकाया वसूली न करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कंप्यूटरीकरण न होने पर उन्होंने समिति के सचिवों को फटकार लगाई। बकाया वसूली बढ़ाने के लिए सचिवों को स्थानांतरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओटीएस योजना के माध्यम से मृतक किसानों के परिजनों से ब्याज रहित राशि वसूली जा रही है। ब्याज माफ होने से किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सचिवों से कहा कि सभी समितियों के वार्षिक अधिवेशन करा अनुमानित बजट पारित कराएं। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक समितियों की बैलेंस सीट जमा न कराने वाले सचिवों पर कार्रवाई होगी। सचिवों ने बताया कि किसानों की बेची गई जमीन की रजिस्ट्री के समय समितियों से नो ड्यूज नहीं लिया जाता जिससे समितियों की बकाया वसूली नहीं हो पा रही है। वहां एसएस नपलच्याल, हरी सिंह यादव, सारिका जोशी, अर्पणा वल्दिया, हेमराज चौहान, एचसी सती, नवल शर्मा, बलराज सिंह राज आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *