राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बागेश्वर अव्वल
बागेश्वर। राज्य स्तरीय सब जूनियर और सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य पदक जीते। खिलाड़ियों ने 34 पदक के साथ प्रदेश में पहला स्थान पाया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 अगस्त तक ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर सिटी क्लब में हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के 275 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी की। बागेश्वर के खिलाड़ियों ने हर बार की तरह शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी। प्रतियोगिता के निदेशक और द्रोणाचार्य अवार्डी कोच कमलेश तिवारी ने बताया कि जिले के सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को डीएम अनुराधा पाल, सीईओ गजेंद्र सिंह सौन, संघ के प्रदेश महासचिव चंद्रविजय सिंह बिष्ट, प्रभारी क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला, अनिल कार्की, दरवान सिंह परिहार, किरन नेगी, ललित नेगी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।