प्रसिद्ध कृष्णा को बुमराह से मिले थे खास टिप्स, पढ़ें दबाव में बॉलिंग को लेकर क्या बोले
भारत ने एशिया कप 2023 के लिए टीम घोषित कर दी है. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया गया है. हाल ही में बुमराह और कृष्णा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया है. बुमराह और कृष्णा चोट की वजह से लंबे वक्त टीम इंडिया से बाहर रहे. इन दोनों ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रहकर काफी मेहनत की. प्रसिद्ध ने बुमराह की तारीफ की है.
प्रसिद्ध ने बुमराह की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने क्या सीखा है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक प्रसिद्ध ने कहा, ”बुमराह के साथ रिकवरी के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काम करना मेरे लिए फायदेमंद रहा है. उनका दबाव में प्लान बनाकर गेंदबाजी करना और ऐसी स्थिति में चीजों को संभालना इंस्पायरिंग है. कृष्णा और बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बैंगलोर में नेट्स में काफी प्रैक्टिस की थी. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ बॉलिंग पर काम किया. बुमराह नेट्स में भी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4 विकेट लिए. कृष्णा भी फॉर्म में लौट चुके हैं.
बता दें कि बुमराह ने भारत के लिए अभी तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं. वे इस दौरान 2 बार पांच-पांच विकेट भी ले चुके हैं. उन्होंने 30 टेस्ट 20 मैचों में 128 विकेट लिए हैं. बुमराह टीम इंडिया के अहम गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. अगर वे एशिया कप में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो विश्व कप लिए निश्चित रूप से टीम में जगह मिलेगी.
प्रसिद्ध ने भारत के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 25 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. वे 2 टी20 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं