Sun. Nov 17th, 2024

कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें अधिकारी

अल्मोड़ा। सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने विकास भवन सभागार में विभागों की जिला योजना, राज्य योजना और बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सीडीओ ने विभागों को किए जा रहे कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनकी ओर से जिला योजना अथवा अन्य योजना के तहत जितने भी कार्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए जाने हैं, उन सभी कार्यों में टेंडर आदि की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं। निर्देश दिए कि विभागों की ओर से जो कार्य किए जा चुके हैं, उनके भुगतान संबंधी प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों में यदि कोई विवाद या अन्य कोई प्रकरण हो तो उन सभी प्रकरणों का निस्तारण संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर किया जाए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *