उद्यमियों के ब्याज उपादान के कुल 16 दावों को मिली स्वीकृति
चंपावत। जिला कार्यालय सभागार में डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में विभिन्न उद्यमियों की ओर से प्रस्तुत ब्याज उपादान के कुल 16 दावों को स्वीकृति प्रदान की गई। डीएम ने कहा कि जिले में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाए जाने के लिए हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने एकल खिड़की योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण सात दिन में करने के निर्देश दिए। डीएम ने विभिन्न क्षेत्रों से आए उद्यमियों से भी वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र डॉ. दीपक मुरारी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत वर्ष 2023-24 में जिले ने 97 लक्ष्य के सापेक्ष 134 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए, जिसमें से 40 स्वीकृत हो गए हैं और 35 में धनराशि भी वितरित कर दी गई है। बैठक में सीडीओ आरएस रावत, प्रबंधक जिला लीड बैंक अमर सिंह ग्वाल, ईई ऊर्जा निगम उमाकांत चतुर्वेदी, पीओ उरेडा चांदनी बंसल, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव पाठक, एई जल संस्थान पवन सिंह आदि विभागों के अधिकारी, कर्मचारी रहे।