स्मार्ट सिटी के कैमरों ने काटे 1.47 लाख वाहनों के चालान, वसूला 20 करोड़ जुर्माना
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से राजधानी में लगाए गए कैमरों ने शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। स्मार्ट सिटी के दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ने इन कैमरों के जरिये कोरोना काल के बाद से अब तक ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 1,47,845 वाहन स्वामियों के चालान किए हैं। यही नहीं इन चालान में 20 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली भी की जा चुकी है। दरअसल देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन स्थितियों और अन्य नागरिक सेवाओं के लिए देहरादून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण किया गया है। यातायात प्रबंधन में भी इसका भरपूर प्रयोग किया जा रहा है। कमांड कंट्रोल सेंटर इन कैमरों से शहर के ट्रैफिक पर नजर रखे हैं और इससे जुड़ी हर पल की खबर पुलिस तक पहुंचा रहा है। वहीं नियम तोड़ने वालों का चालान घर तक पहुंचा रहा है। कैमरों के जरिए पुलिस तीन श्रेणियों में चालान कर रही है। स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका ने बताया, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में कमांड सेंटर और कैमरों के बेहद सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। शहर के घंटाघर, निरंजनपुर, राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, गांधी चौक समेत 35 चौराहों और तिराहों समेत 4 अन्य स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों का संचालन और रखरखाव स्मार्ट सिटी कर रहा है, जबकि चालान पुलिस टीम की ओर से किया जाता है।
यह किए जा रहे चालान
रेड लाइट का उल्लंघन : रेड लाइट तोड़ने पर अभी तक 67,731 चालान किए गए हैं। इसमें 6,77,31,000 रुपये जुर्माना लगाया गया। रेड लाइट तोड़ने पर 1000 रुपए का चालान किया जाता है।
ओवरस्पीड : ओवरस्पीड में कैमरों से 77,080 चालान किए गए और 15,41,60,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 2000 रुपए का चालान किया जाता है।
नो पार्किंग : इसके अंतर्गत अभी तक 3034 चालान किए गए और 15,17,000 रुपये जुर्माना वसूला गया है। नो पार्किंग के उल्लंघन पर 500 रुपए का चालान किया जाता है।
अन्य समस्याओं का भी समाधान करता कमांड कंट्रोल सेंटर
दून इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर आपदा प्रबंधन समेत बिजली, पानी, सीवरेज एवं अन्य मूलभूत समस्याओं का समाधान भी कर रहा है। वेब पोर्टल, मोबाइल एप्लिकेशन, इंटेलिजेंट यातायात प्रबंधन प्रणाली, वाहन पारगमन प्रबंधन प्रणाली, सिटीजन-सेंट्रिक सर्विस-पीए सिस्टम और इमरजेंसी कॉल बॉक्स, इमरजेंसी हेल्प डेस्क, एएल के साथ सिटी सर्विलांस, भौगोलिक सूचना प्रणाली, सिटी वाई-फाई, पर्यावरण सेंसर आदि सुविधाएं भी कमांड कंट्रोल सेंटर दे रहा है
यह लगे हैं कैमरे
आरएलवीडी कैमरे 105
एसवीडी 4
पीडीजेड 35