गौड़ी रोड पर गोल्फ ग्राउंड के पास बनेगा एडवेंचर पार्क
चंपावत। पर्यटन विकास विभाग की ओर से जिला मुख्यालय के गौड़ी रोड में गोल्फ ग्राउंड के पास एडवेंचर पार्क बनाया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने 50.75 नाली भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा में शामिल एडवेंचर पार्क के निर्माण के लिए विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पेयजल निर्माण निगम को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का दायित्व सौंपा गया है। अभी पर्यटन विकास विभाग की ओर से गौड़ी रोड में राज्य सेक्टर के तहत एक करोड़ पचपन लाख रुपये की लागत से विभागीय कार्यालय और आवासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि पर्यटक आवास गृह में विभागीय कार्यालय के संचालन के लिए कम स्थान होने के कारण इन भवनों की जरूरत है। कार्यालय और आवासीय भवनों में कर्मचारियों के रहने से प्रस्तावित एडवेंचर पार्क की नियमित देखभाल और रखरखाव भी हो सकेगा।