स्काउट गाइडों को प्राथमिक चिकित्सा के तरीके बताए
अल्मोड़ा। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसारदेवी विद्यापीठ में आयोजित तीन दिनी स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में शिविरार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बहुरंगी रंग बिखेरे। स्काउट गाइडों को प्राथमिक चिकित्सा के तरीके बताए गए। शिविर में प्रतिभागियों को स्ट्रेचर निर्माण, विभिन्न प्रकार की गांठ बंधन, हाथ के संकेत, दिशा ज्ञान, पाक कला, तंबू निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर संयोजक और विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि शिविर में अर्जित ज्ञान को स्काउट गाइड जीवन में उतारे। प्रशिक्षक दिगंबर दत्त फुलोरिया, राजेंद्र खड़ायत, एनआर चंदोला, बाबू राम, भूपाल चिलवाल ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर संजय कुमार भाटिया, लोकेश बिष्ट, कैलाश गिरी, देवेंद्र सिंह, बिहारी लाल आदि मौजूद रहे।