Fri. Nov 15th, 2024

सेंटजोंस और सेंट थॉमस के बीच होगा फाइनल मुकाबला

 मेरठ । खेल निदेशालय  में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद  के जन्मदिवस को खेल सप्ताह  में  कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ में  सोमवार को  जिला स्तरीय बास्केटबॉल जूनियर बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ  योगेन्द्र पाल सिंह क्षेत्रीय कीडाधिकारी मेरठ मण्डल मेरठ के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन  ओमकार सिंह बास्केटबॉल प्रशिक्षक के द्वारा किया गया।  प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया पूल ए से सेण्ट जोन्स जीती, 43-10 से जीती एवं पूल बी0, 36-27 सेण्ट थॉमस जीती व फाईनल मुकाबला मंगलवाा को सेण्ट जोन्स और सेण्ट थॉमस के बीच सांय खेला जायेगा।

इसी क्रम में जिला स्तरीय अण्डर 14 वर्षीय सबजूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि  धीरज सिंह पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर हॉकी मैच का शुभारम्भ किया गया। हॉकी प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन क्वांटम पब्लिक स्कूल एवं बीआर एकेडमी के मध्य मँच हुआ जिसमें क्वांटम पब्लिक स्कूल 4-00 से विजय रही।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाये जाने हेतु आफीसियल की भूमिका मयंक कौशिक  देव, विपिन शर्मा अनुज, एवं  विवेक द्वारा निभायी गयी। इस अवसर पर श्री जय प्रकाश यादव,  भूपेन्द्र सिह यादव उपकीडाधिकारी,  भूपेश कुमार हॉकी प्रशिक्षक, ललित पंथ फुटबॉल प्रशिक्षक,अंशु वॉलीवाल प्रशिक्षिका,  नेहा वुशु प्रशिक्षिका,  निर्मला देवी, जिम्नास्टिक प्रशिक्षिका, सुश्री अप्सरा शूटिंग प्रशिक्षिका एवं  संदीप भारोत्तोलन प्रशिक्षक, गौरव त्यागी, खेलो इण्डिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक, उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *