जयपुर में बनेगा नया स्टेडियम:सीएम गहलोत ने 10 करोड़ के बजट को मंजूरी दी, काम आगे बढ़ने में लग सकता है समय
जयपुर में एक और स्टेडियम को आखिर कार मंजूरी मिल गई है। साथ ही इस स्टेडियम का बजट 10 करोड़ रुपए कर दिया गया है। जो पहले 1.50 करोड़ रुपए था। सीएम अशोक गहलोत ने 10 करोड़ के नए बजट को मंजूरी दे दी है। ये नया स्टेडियम झोटवाड़ा के कंवर के बास में बनेगा। वहीं चुनाव के कारण स्टेडियम का काम आगे बढ़ने में वक्त लग सकता है।
सीएम अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में कंवर नगर में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। बजट में स्टेडियम की लागत 1.5 करोड़ थी। सीएम पिछले दिनों ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में गए थे। उस समय सीएम ने बजट बढ़ाने की घोषणा की थी। एम ने अभी स्टेडियम के लिए मंजूरी दी है। इस काम को शुरू होने में अभी काफी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लगने में करीब सवा महीने से भी कम वक्त बचा है। आचार संहिता लगने के बाद काम होने की संभावना नहीं है। ऐसे में अब नई सरकार के समय ही इस स्टेडियम का काम शुरू हो सकेगा।
कंवर का बास झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आता है। झोटवाड़ा कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का विधानसभा क्षेत्र है। विधानसभा चुनावों से पहले कटारिया के क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से स्टेडियम की घोषणा को सियासी रूप से अहम माना जा रहा है।
प्रदेश भर में मिनिमम वेज 26 रुपए बढ़ाने की मंजूरी
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी मिनिमम वेज में 26 रुपए की बढोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रदेश में अब मिनिमम वेज 259 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 285 रुपए करने का फैसला किया है। सीएम की मंजूरी के बाद अब अनस्किल्ड लेबर को रोजाना 259 रुपए की जगह 285 रुपए रोजाना और 7410 रुपए हर महीने की मजदूरी तय की है। सेमी स्किल्ड लेबर का मिनिमम वेज 271 रुपए से बढ़ाकर 297 रुपए प्रतिदिन और प्रतिमाह 7722 रुपए किया है। स्किल्ड लेबर को 283 रुपए से बढ़ाकर 309 रुपए प्रतिदिन मिनिमम वेज होगा। हाई स्किल्ड लेबर 333 रुपए के स्थान पर 359 रुपए प्रतिदिन का मिनिमम वेज तय किया है। मिनिमम वेज की बढ़ी दरें एक जनवरी 2023 से लागू होंगी।