इंटरनेट कनेक्शन के लिए बीएसएनएल गांव में मुफ्त में लगाएगा माॅडम
रुद्रपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की भारत नेट उद्यमी योजना से ग्राम पंचायतों में मुफ्त माॅडम दिए जाएंगे। इससे ग्रामीणों को हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगवाने के लिए कोई रुपये नहीं देने होंगे। सिर्फ बीएसएनएल के इंटरनेट प्लान के ही रुपये वेंडर को देने होंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए बीएसएनएल कई प्रयास कर रहा है। गांव में रहने वाले जिन लोगों को माॅडम के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल करना है वह यह सुविधा उठा सकते हैं। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल की ओर से उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इंटरनेट कनेक्शन मिलने के बाद ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध इंटरनेट प्लान खरीद सकते हैं।
रूद्रपुर। कोविड-19 के बाद लोगों की इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ गई है। छात्रों की ऑनलाइन क्लास और युवाओं में वर्क फ्रॉम होम का चलन तेजी से बढ़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में धीमे इंटरनेट की समस्या को दूर करने के लिए यह योजना अत्यधिक कारगर साबित होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन खरीदारी वह ऑनलाइन पेमेंट जैसे कार्यों में भी तेजी आएगी। इसका लाभ गांव में स्थित ग्राम पंचायत भवन, सरकारी कार्यालय, स्कूल आदि के लोग अधिक ले सकते हैं।