Sat. Nov 16th, 2024

295 आवेदनों पर बैंक ने दिया 912.65 का ऋण

रुद्रपुर। लघु उद्योग और इकाइयां स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 245 व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(पीएमईजपी) में 50 आवेदनों को विभिन्न बैंक ने ऋण दे दिया है। एमएसवाई में 566.47 लाख व पीएमईजीपी में लाभार्थियों को 346.18 मार्जिन मनी वितरित कर दी गई है। आवेदनकर्ताओं की ओर से 295 लघु इकाईयां स्थापित करने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

जिले को एमएसवाई में 600 व पीएमईजीपी में 108 लघु इकाइयां खोलने का लक्ष्य दिया गया है। एमएसवाई में 571 आवेदन बैंक को भेजे गए, जिसमें से 399 आवेदनों को स्वीकृति देते हुए बैंक ने 245 आवेदनों को कुल 566.47 लाख रुपये का ऋण दे दिया गया है। वहीं पीएमईजीपी में जिला उद्योग केंद्र, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड व खादी ग्रामोद्योग आयोग को कुल 108 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से 153 लोगों ने ऋण के लिए आवेदन किया था। इसमें 72 आवेदनों को बैंक ने स्वीकृत कर दिया है, वहीं 50 आवेदनों को बैंक ने 346.18 लाख रुपये की मार्जिन मनी बांट दी गई है। बैंक में 72 आवेदन अभी लंबित पड़े हुए हैं। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि लाभार्थियों को जल्द से जल्द ऋण देने के लिए बार-बार बैंक से कहा जा रहा है। बताया कि अकेले जिला उद्योग केंद्र को भौतिक लक्ष्य 42 लघु उद्योगों का मिला है, इसमें 94 आवेदन आए हैं। इसमें से 35 आवेदनों को स्वीकृति देते हुए 34 को ऋण वितरित कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *