गंगा घाटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
राष्ट्रीय खेल दिवस पर देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोटर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से आयोजित साइकिल रैली परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंची। परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर साइकिल रैली का समापन हुआ। एसोसिएशन के पदाधिकारी और साइकिल रैली में शामिल प्रतिभागियों ने गंगा तटों की सफाई कर गंगा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया।
मंगलवार को देहरादून में डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को देहरादून से परमार्थ निकेतन के लिए रवाना किया। परमार्थ निकेतन में सभी प्रतिभागियों ने महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। स्वामी ने सभी को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया। महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति सभी को जोड़कर रखती है। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण कुमार सूद, उपाध्यक्ष जयमल सिंह नेगी, सतीश चंद चौहान, ललित जोशी, गोकुलानन्द पंत, गंभीर सिंह पवांर, जितेन्द्र गुप्ता, डा. डीएस नेगी, कमल बिष्ट, हरीश रावत, कर्नल अमित, हीरा नेगी आदि शामिल रहे।