Sat. Nov 16th, 2024

श्रीलंका को एशिया कप से पहले बड़ा झटका, टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे ये चार खिलाड़ी

एशिया कप 2023 का बुधवार से आगाज हो रहा है. इसमें श्रीलंका का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला पल्लेकल में 31 अगस्त को खेला जाएगा. श्रीलंका ने टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित कर दी है. लेकिन उसके चार बेहतरीन खिलाड़ी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथ चमीरा, दिलशान मदुशंका और लाहिरु कुमारा टीम का हिस्सा नहीं हैं.

श्रीलंकाई टीम खिलाड़ियों की चोट की वजह से परेशान है. मदुशंका, चमीरा, लाहिरु और हसरंगा चोट की वजह से एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं. हसरंगा ने श्रीलंका के लिए आखिरी मैच जुलाई 2023 में खेला था. इसके बाद वे चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं. इसी वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं.

दिलशान मधुशंका ने श्रीलंका के लिए आखिरी मैच जुलाई 2023 में खेला था. उन्होंने टीम के लिए अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 10 विकेट लिए हैं. वे 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं. लाहिरु कुमारा की बात करें तो उन्होंने 26 वनडे मैचों में 34 विकेट लिए हैं. वे 26 टेस्ट मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं.

गौरतलब है कि श्रीलंका के लिए एशिया कप में इस बार कुसल मेंडिस, कुरुणारत्ने और कप्तान दासुन शनाका अहम भूमिका निभा सकते हैं. उसके लिए बांग्लादेश के सामने जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. श्रीलंका का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है. इसके बाद दूसरा मैच अफगानिस्तान से होगा. यह मैच लाहौर में 5 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद टूर्नामेंट में सुपर फोर मैच खेले जाएंगे.

एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *