Tue. Apr 29th, 2025

एक सप्ताह तक नहीं होगी बारिश:बादलों की आवाजाही रहेगी जारी, तापमान में हो रहा मामूली उतार-चढ़ाव

सीकर अगस्त महीने में रही मानसून की बेरुखी सितंबर के शुरुआती दिनों में भी जारी रह सकती है। सीकर में तीन से चार सितंबर तक बारिश होने के कोई भी आसार नहीं है। हालांकि बादलों की आवाजाही के बीच हवा चलने से मामूली राहत मिल सकती है।

वहीं यदि बात करें तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इसके पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले सोमवार को यहां न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को ज्यादातर समय बादलों की आवाजाही जारी रही।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन हिमालय क्षेत्र की तरफ एक्टिव है। इसके 7 दिनों तक राजस्थान की तरफ रुख होने के आसार भी कम है। ऐसे में तीन से चार सितंबर तक मौसम ड्राई रहने के साथ बारिश होने के आसार नहीं है। वही जन्माष्टमी तक कोई नया वेदर सिस्टम भी एक्टिव होने के आसार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *