एक रेडियोलॉजिस्ट के संभाल रहे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआई की जिम्मेदारी
कोटद्वार। स्वास्थ्य विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली कोटद्वार क्षेत्र के मरीजों पर भारी पड़ रही है। राजकीय बेस चिकित्सालय में तैनात एक मात्र रेडियोलॉजिस्ट पर अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआई की जिम्मेदारी है। ऐसे में लोगाें को अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और एमआरआई कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। रिपोर्ट समय पर नहीं मिलने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग ने गत मई माह में अस्पताल में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट का हल्द्वानी स्थानांतरण कर दिया गया था। अब तक चार माह होेने को है लेकिन उनके स्थान पर अन्य रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं की गई। नतीजन अस्पताल में एक मात्र रेडियोलॉजिस्ट रह गया है और वे अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन और एमआरआई की व्यवस्थाएं संभाले हुए हैं। बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज का कहना है कि रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के लिए आला अधिकारियों को लिखा गया है।