हमलावर तेंदुए को पकड़ने के लिए फिर शुरू हुई कोशिश
टनकपुर (चंपावत)। राह चलते दोपहिया वाहन सवारों पर तेंदुए के हमले की घटना के बाद वन विभाग ने एक बार फिर तेंदुए को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है। अमरू बैंड के पास पिंजरा लगाने के साथ तेंदुए की निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाए जा रहे हैं। टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर बुधवार को तेंदुए ने पहले नानकमत्ता निवासी बाइक सवार दंपती पर हमला किया। इस घटना के कुछ देर बाद ही तेंदुए ने बस्तिया के पास स्कूटी सवार पर हमला कर घायल कर दिया था। इससे पूर्व तेंदुआ पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई महिला की जान ले चुका है। वहीं राह चलते कई दोपहिया वाहन सवारों पर भी तेंदुआ हमला कर चुका है।
तेंदुए के हमले की लगातार हो रही घटना के बाद से वन विभाग उसे पकड़ने के प्रयास में जुटा है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। बुधवार की घटना के बाद चंपावत वन प्रभाग के बूम रेंज ने एक बार फिर हमलावार तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की कोशिश शुरू कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि अमरू बैंड के पास पिंजरा और तेंदुए पर के मूवमेंट की निगरानी के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल सूखीढांग से बस्तिया तक कर्मचारियों की टीम को गश्त पर लगाया गया है।