छात्रवृत्ति योजना में डीडीहाट विकासखंड का शानदार प्रदर्शन
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में डीडीहाट विकासखंड के सबसे अधिक 61 बालक और बालिकाओँ को छात्रवृत्ति मिली है। विकासखंड छात्रवृत्ति योजना में पूरे जिले में प्रथम रहा। कनालीछीना विकासखंड दूसरे स्थान पर रहा। कनालीछीना में 54 छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए चयनित हुई हैं। अगस्त प्रथम सप्ताह में संपन्न हुई मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना के तहत डीडीहाट विकासखंड में 30 बालक और 31 बालिकाओं को एक साल तक हर माह 1500-1500 की छात्रवृत्ति मिलेगी। खंड शिक्षाधिकारी हिमांशु नौगाई ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं, उनके अध्यापकों को बधाई दी।
चयनित छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के पीछे खेल समन्वयक किशोर शाह और वीरेंद्र कन्याल का विशेष योगदान रहा। डीडीहाट विकासखंड के छात्र-छात्राओं की सफलता पर डीडीहाट के राजकीय शिक्षक संघ, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, सामाजिक संगठनों, खेल संघों ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।