गोठड़ा थाने का उद्घाटन:विधायक बोले-हाइटेक सुविधाओं से लैस होगा थाना, 45 गांव-ढाणियां थाना क्षेत्र में शामिल
नवलगढ गोठड़ा पुलिस थाने का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, सीकर संभाग के आईजी सत्येंद्रसिंह ने थाने का उद्घाटन किया। आईजी सत्येंद्रसिंह ने कहा कि गोठड़ा पुलिस थाना खुलने पर अपराधों पर रोक लगेगी और पुलिस गांवों में जल्द पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की अपराधियों पर कड़ी नजर है, बदमाशों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी।
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि गोठड़ा पुलिस थाने के लिए जल्द ही नया भवन बनेगा, थाने को हाईटेक सुविधाओ से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता से किए गए हर वादे को पूरा किया है। गोठड़ा थाने 23 गांव और ढाणियां नवलगढ़ पुलिस थाने के और 22 गांव-ढाणियां उदयपुरवाटी पुलिस थाने के शामिल किए गए है।
इस मौके पर एसपी श्यामसिंह, एएसपी गिरधारीलाल शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, एसडीएम सुमन सोनल, पुलिस उपअधीक्षक आनंद राव, पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, जिप सदस्य बजरंगलाल जांगिड़, छगन सिंह, नरेंद्र कड़वाल, सत्यनारायण, केशरदेव, प्रेम सिंह, दिलावर सिंह, राजेंद्र जांगिड़ मौजूद थे।