Fri. Nov 22nd, 2024

भाजपा 74 सीटें जीतकर सबसे बड़ा दल बनी, नेशनल कांफ्रेंस 67, पीडीपी 27 सीटें जीतीं

जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 और 35ए खत्म किए जाने के बाद सूबे में पहली बार हुए जिला विकास परिषद के चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए। कुछ इलाकों में मतगणना जारी है। फिलहाल भाजपा सबसे ज्यादा 74 सीट जीतकर सबसे बड़ा दल बनकर उभर रही है। वहीं, नेशनल कांफ्रेंस 67, पीडीपी 27सीट जीत चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस 26और 49 निर्दलीय उम्मीदवार जीत चुके थे। कल मंगलवार को सुबह 9 बजे प्रदेश के सभी 20 जिलों में 280 सीटों की मतगणना शुरू हुई। बैलेट से हुए मतदान के चलते गणना में समय लग रहा है।

भाजपा ने कश्मीर में पहली बार तीन सीटें जीती हैं। इनमें से एक बांडीपोरा की तुलेल सीट है। जहां भाजपा के एजाज अहमद खान ने निर्दलीय उम्मीदवार को 1330 वोटों से हराया। वहीं, पुलवामा जिले की काकपोरा-दो सीट से भाजपा की मिन्हा लतीफ ने पीडीपी की रकैया बानो को 14 वोटों से हरा दिया। इसके अलावा श्रीनगर की खानमोह-दो से भाजपा प्रत्याशी एजाज हुसैन राथर ने जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के गुलाम हसन हज्जाम को 441 वोटों से मात दी।

कश्मीर में भी भाजपा ने दिखाया दम

कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भाजपा दमदार प्रदर्शन कर रही है। कश्मीर संभाग की 140 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में 109 सीटों का रुझान मिला है। इसमें भाजपा दमदार प्रदर्शन करते हुए 38 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 34 सीटों पर बढ़त बनाए है। पीपुल्स एलायंस के नेशनल कांफ्रेंस की महमूदा निसार शोपियां में विजयी रही। श्रीनगर में आजाद उम्मीदवार शाइस्ता असलम विजयी रहीं। कांग्र्रेस 11, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी 5और अन्य 20 सीटों पर आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *