3 से 12 अक्टूबर तक लगेगा राष्ट्रीय सरस मेला
मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में तीन से 12 अक्टूबर तक 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस मेला लगेगा। तैयारियों को लेकर डीएम टिहरी मयूर दीक्षित की ओर से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेले में स्वयं सहायता समूहों, काश्तकारों और सांस्कृतिक दलों की ओर से प्रतिभाग किया जाएगा। जिसमें विक्रय स्टॉलों के माध्यम से क्षेत्रीय उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के सांस्कृतिक दल कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। डीएम ने सरस मेले के दौरान रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर एवं ग्रामीण उद्यमियों को स्वयं सहायता समूहों के कृषि एवं हस्तकला उत्पादों की बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस आसीमा गोयल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीईओ एसपी सेमवाल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एमएम खान, डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे