Sat. Nov 16th, 2024

नीमकाथाना में पहली बार हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, कलेक्टर ने कहा – स्टूडेंट्स को सही रास्ता दिखाते हैं शिक्षक

नीमकाथाना शिक्षक दिवस पर नीमकाथाना में पहली बार जिला स्तरीय शिक्षक दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रुति भारद्वाज थी। इस दौरान उत्कृष्ट करने वाले शिक्षकों का जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि एक शिक्षक ही होता है जो स्टूडेंट को सही रास्ता दिखाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्टूडेंट से अपना तालमेल बना कर रखें। जिससे कि स्टूडेंट किसी परेशानी में हो या किसी अवसाद में हो तो वह शिक्षकों से अपनी परेशानी साझा कर सके और उन समस्याओं का समाधान कर सके।

जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार अटल अध्यापक राबाउमावि अजीतगढ़, उमेश कुमार शर्मा अध्यापक राउमावि मानगढ़, सुरेश कुमार शारीरिक शिक्षक राउमावि मण्डावरा को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। ब्लॉक स्तर पर सुभाष टेलर और योगेश गुप्ता को सम्मान किया गया।

संस्कृत शिक्षा में राजेन्द्र कुमार रैगर प्रधानाचार्य रावउसंवि मुण्डरू श्रीमाधोपुर, बालकृष्ण शर्मा व्याख्याता रावउसंवि दलोता खेतड़ी, संत कुमार शर्मा प्रधानाध्यापक राप्रसंवि खेतड़ी, संजय कुमार शर्मा संस्कृत विभागाध्यक्ष चाणक्य ग्रुप नीमकाथाना, गोकुल राम जाट प्रधानाध्यापक राउप्रासंवि श्यामावाली नीमकाथाना, नरहरि शर्मा प्रधानाध्यापक राउप्रासंवि नीमकाथाना, गिरिराज शर्मा प्रधानाध्यापक राउप्रासंवि कांकड की ढाणी उदयपुरवाटी, हंसराज वर्मा अध्यापक राप्रासंवि भूकरी की ढाणी खेतड़ी, नेमी चन्द वर्मा पुस्तकालयाध्यक्ष रावउसंवि नीमकाथाना, अंकिता कुमारी यादव अध्यापक राप्रासंवि पचलंगी उदयपुरवाटी का सम्मान किया गया। इस दौरान अनेक शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *