Sat. Nov 16th, 2024

गुड सेमेरिटन के तहत पांच लोगों को किया सम्मानित

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस ने गुड सेमेरिटन सहित मासूम बच्चे को उनके परिजनों को सौंपने में मदद करने वाले पांच लोगों को सम्मानित किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुड सेमेरिटन के तहत किसी भी दुर्घटना के घायल को अस्पताल पहुंचाने के दौरान कोई पूछताछ नहीं होती है। इससे मुसीबत में फंसे लोगों की मदद समय पर हो जाती है। पुलिस लाइन के भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधिकारियों का मासिक सम्मेलन और अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने गुड सेमेरिटन पहल के तहत स्थानीय निवासी रमेश नेगी, मनवीर रावत, अनुप रावत, नवीन कुमार सहित आनंद सिंह को सम्मानित किया। बैठक में एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि अब चारधाम यात्रा मानसून के बाद दोबारा शुरू हो गई है। इसलिए संकरी सड़कों पर वनवे सिस्टम लागू करें। वहीं डेंजर जोन पर होमगार्ड और पीआरडी जवानों के साथ पुलिस के जवान भी पूरी सुरक्षा के साथ मौजूद रहें। उन्होंने यातायात पुलिस को यात्रा के दौरान वाहनों की सघन चेकिंग करने, यातायात नियमों को पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार सहित सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *