संसदीय समिति आज करेगी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
रेलवे की संसदीय समिति शुक्रवार को देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेगी। समिति से पहले रेलवे के उच्च अधिकारी दून में जुट जाएंगे। जबकि, रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई के साथ यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, स्टेशन का पुर्ननिर्माण कार्य होना है। इस संबंध में ही संसदीय समिति की ओर से निरीक्षण किया जाना है। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। योजना के तहत दून के हर्रावाला स्टेशन का भी कायाकल्प होना है। 30.7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
बताया जा रहा है कि संसदीय समिति हर्रावाला स्टेशन का भी निरीक्षण करेगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सुभाष अग्रवाल ने बताया, संसदीय समिति आठ सितंबर को स्टेशन का निरीक्षण करेगी