Mon. Nov 18th, 2024

138 विभागाध्यक्षों और प्रधानाचार्यों के बायोमेट्रिक सत्यापित

रुद्रपुर। देश के कई संस्थानों में हुए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले के चलते जिले के 3,232 विद्यार्थियों और 145 संस्थानों के विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है। इसमें 138 विभागाध्यक्षों और प्रधानाचार्यों के बायोमेट्रिक सत्यापन हो चुके हैं जबकि 3,232 में से 855 विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हुआ है। जिला अल्पसंख्यक विभाग की ओर से अब 855 विद्यार्थियों में से बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों की अलग सूची बनाई जा रही है। ताकि वह विद्यार्थी संबंधित राज्य में अपना सत्यापन करा सकें। अल्पसंख्यक विभाग से पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति लेने वाले कुछ विद्यार्थी बाहरी राज्यों में भी रह रहे हैं। इस कारण कई विद्यार्थियों का सत्यापन इस वजह से भी रुका है। वहीं कई विद्यार्थियों के बायोमेट्रिक डिवाइस में आधार अपडेट न होने के कारण फिंगर प्रिंट नहीं मिल पा रहे हैं। जिले के सभी विद्यार्थियों और देशभर में बायोमेट्रिक सत्यापन होने के बाद ही विद्यार्थियों को वर्ष 2022-23 की अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।

प्रभारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि 145 में से सात संस्थानों के प्रधानाचार्य या विभागाध्यक्षों ने सत्यापन नहीं कराया है। सत्यापन की अंतिम तिथि बीत चुकी है। इसलिए बाहरी राज्यों में पढ़ने गए विद्यार्थियों की अलग सूची बनाकर सत्यापन के लिए संबंधित राज्यों में भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *