Tue. May 6th, 2025

पावर लिफ्टिंग में चैंपियन बनने पर चिंतन रावत का स्वागत किया

काशीरामपुर तल्ला निवासी राजेंद्र सिंह रावत के पुत्र चिंतन रावत ने दो से तीन सितंबर को देहरादून राजपुर रोड तुनावाला में आयोजित उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। चिंतन ने बताया कि उसने स्क्वेट लिफ्ट में 195 किलो, बैंच प्रेस में 130 किलो और डेड लिफ्ट में 230 किलो वजन उठाकर रिकॉर्ड बनाया है। जिसके लिए 93 किलो सीनियर वर्ग चैंपियनशिप में उसे निर्णायकों ने प्रथम स्थान दिया।

चैंपियन बनकर कोटद्वार पहुंचने पर उसके परिजनों और समर्थकों ने उसका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा, राकेश शर्मा, देवेंद्र भट्ट, वीरेंद्र रावत, कपिल जोशी, विकास शाह, प्रेम सिंह पायल, मदन मोहन आर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *