नागल फाइनल में निचली रैंकिंग के विट से हारे, सर्विस बनी हार की वजह
भारत के सुमित नागल को एटीपी तूलन चैलेंजर के फाइनल में चेक गणराज्य के विट कोपरिवा के हाथों 2-6, 4-6 की हार के साथ उपविजेता से संतोष करना पड़ा। यह चैलेंजर स्तर पर हरियाणा के झज्जर के टेनिस खिलाड़ी का तीसरा फाइनल था। नागल को अपने से पांच निचली रैंकिंग 194 के खिलाड़ी के हाथों हार मिली। नागल को अपनी सर्विस को लेकर दिक्कत रही। पहले सेट में एक समय वह अपना धैर्य खो बैठे थे और रैकेट को जमीन पर पटक दिया था। नागल ने अप्रैल में रोम और जुलाई में टेंपेरे में खिताब जीते थे। तूलन में फाइनल प्रवेश के साथ सुमित एटीपी रैंकिंग में 33 स्थानों के सुधार के साथ 156वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।