कोटद्वार। विद्यालयी शिक्षा विभाग पौड़ी गढ़वाल की ओर से 13वीं जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन हॉकी और वॉलीबाल के मुकाबले हुए। इस दौरान हुई अंडर-19 बालिका वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में दुगड्डा को हराकर रिखणीखाल की टीम विजेता बनी।
राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ विभव सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और यह हमें अनुशासित रहकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। जीआईसी कोटद्वार के प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने कहा कि जीवन में खेल शिक्षण का सरल माध्यम है। इस मौके पर हुई अंडर-19 वॉलीबाल प्रतियोगिता में दुगड्डा को हराकर रिखणीखाल, अंडर-14 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में जयहरीखाल को हराकर दुगड्डा की टीम विजेता बनी। जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में दुगड्डा प्रथम और जयहरीखाल द्वितीय स्थान पर रहा। अंडर-19 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में दुगड्डा प्रथम और जयहरीखाल द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप मैंदोला ने किया।