मास्टर ट्रेनर को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया
चंपावत। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। निर्वाचन आयोग से अनुमोदित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिला सभागार, विकास भवन सभागार, कोषागार कार्यालय और आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया।
जिला सभागार में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक चंपावत केके श्रीवास्तव, विकास भवन में एसडीएम चंपावत सौरभ असवाल, कोषागार में पंकज कुमार उपाध्याय, आपदा प्रबंधन कार्यालय में एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पॉलिटेक्निक लोहाघाट अनिल रौतेला, पॉलिटेक्निक चंपावत रोहित जोशी, तहसीलदार ज्योति धपवाल, डीईओ गिरिजा शंकर जोशी, भूमि संरक्षण अधिकारी हिमांशु जोशी, बीडीओ कविंद्र सिंह रावत, अशोक अधिकारी समेत विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण लिया।