Fri. Nov 22nd, 2024

अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, 5 मजदूर मिले, फैक्ट्री संचालक फरार

ग्वालियर, जलालपुर गांव में मंगलवार की रात को पुरानी छावनी व क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने ओपी से देशी शराब बनाते हुए पांच मजदूरों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से पैकिंग मशीन, खाली क्वार्टर, होलो ग्राम, 300 लीटर ओपी व 18 पेटी बनी हुई देशी शराब बरामद की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह फैक्ट्री जीतू चौहान व जंगली लोधी चला रहे थे। दोनों आरोपित सहित चार लोग पुलिस को देखकर मौके से भाग गए। यह कार्रवाई सीएम के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाई जा रही एंटी ड्रग माफिया के तहत की गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब के लिए बदनाम जलालपुर गांव में जीतू चौहान व जंगली लोधी अवैध शराब की फैक्ट्री चला रहे हैं। इस सूचना की तस्दीक करने के बाद डीएसपी क्राइम विजय सिंह भदौरिया व पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह के नेतृत्व में टीम गठित कर फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने बताया कि नौ से 10 लोग फैक्ट्री अवैध शराब बनाकर मशीनों के माध्यम से सप्लाई करने के लिए पैकिंग कर रहे थे। बकायदा इन क्वार्टर पर देशी शराब के रैपर के साथ होलोग्राम भी लगाए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की फैक्ट्री चलाने वाले अपने दो लोग अन्य साथियों के साथ मौके से भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

आबकारी विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले सभी प्रकार के लायसेंस की प्रक्रिया अब और ज्यादा व्यवस्थित व आसान हो जाएगी। इसके लिए विभाग ने एमपी आनलाइन के माध्यम से अपना पोर्टल तैयार कर लिया है। सभी जिला अधिकारियों ने इस पोर्टल का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इससे लायसेंस जारी करने और इससे जुड़े मामलों के निराकरण में मदद मिलेगी। ज्ञात रहे कि विभाग से जारी होने वाले ज्यादातर लायसेंस लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत लाए जा चुके हैं। इससे समय पर लायसेंस बन जाते हैं। आबकारी आयुक्त ने सभी जिला अधिकारियों से कहा है कि वे आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं करें। पारदर्शिता के लिए आनलाइन आवेदन ही लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *