हिमोत्थान परियोजना से लमगड़ा, हवालबाग, चौखुटिया के 62 गांवों का होगा विकास
अल्मोड़ा। लमगड़ा, हवालबाग, चौखुटिया के 62 गांवों में विकास कार्य किए जाएंगे। हिमोत्थान परियोजना की जिला स्तरीय समन्वय समिति की कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों को पेयजल स्वच्छता, कृषि को बढ़ावा देने, आजीविका संवर्धन के लिए आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम विनीत तोमर ने कहा कि हिमात्थान परियोजना टाटा ट्रस्ट की तरफ से संचालित है। परियोजना के तहत जिले के लमगड़ा, हवालबाग और चौखुटिया विकासखंड के 62 गांवों का चयन किया गया जिनमें पेयजल स्वच्छता, आजीविका संवर्धन के कार्य होंगे। उन्होंने ट्रस्ट के अधिकारियों को योजना की सफलता के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ अधिक लोगों को मिलना चाहिए। इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा। बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोंडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।