Sat. May 10th, 2025

जिले की सहकारी समितियों से जुड़े 7,206 किसान

रुद्रपुर। उप निबंधक सहकारिता मान सिंह सैनी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले की 35 बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों में एक-एक हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। जिला सहायक निबंधक डॉ. बीएस मनराल ने बताया कि सहकारी समितियों में 7,206 सदस्य बन चुके हैं। एकमुश्त समाधान योजना के तहत 273 बकायेदारों से 2,04,75,688 रुपये की वसूली हो चुकी है। रुद्रपुर, गदरपुर, सितारगंज, झनकट, जसपुर में जनऔषधि केंद्र खोलने की तैयारी है। जिले में स्वीकृत 36 सीएससी में से 24 पूरी तरह से संचालित हैं। वहां एडीसीओ हरीश सती, राजेंद्र कुमार, विकास शर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *