42 चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे शिरकत
चंपावत। उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) के सहयोग से जीजीआईसी में जिला स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी पुरोहित ने किया। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का मंच बताया।
जिला समन्वयक डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि महोत्सव में जिले के 160 विद्यार्थी पोस्टर, नाटक, कविता, विज्ञान प्रश्नोत्तरी और ड्रामा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें से चयनित 42 विद्यार्थी अक्तूबर प्रथम सप्ताह में गोचर (चमोली) में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में बीईओ भारत जोशी, जीआईसी के प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट, जिला विज्ञान समन्वयक ललित मोहन बोहरा, नरेश जोशी और प्रधानाचार्य आशा टम्टा ने विचार रखे। संचालन नवीन चंद्र पंत ने किया। वहां प्रदीप जोशी, भुवन जोशी, नवीन पांडेय और राजेंद्र गड़कोटी के निर्देशन में विभिन्न विकासखंडाें की टीम ने प्रतिभाग किया।