पंचायत उप चुनाव पांच अक्तूबर को
भीमताल (नैनीताल)। जिले में दो ग्राम प्रधान, एक क्षेत्र पंचायत सदस्य और 185 ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पदों के लिए पांच अक्तूबर को चुनाव होगा। सात अक्तूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड की ओर से चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। जिला पंचस्थानि कार्यालय भीमताल के वरिष्ठ सहायक कैलाश बोरा ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना की ओर से भी चुनाव कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ओखलकांडा के बडौन, भीमताल के मंगोली में ग्राम प्रधान, बडौन में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पद पर और 185 ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चुनाव कराया जाना है। इसके लिए 20 और 21 सितंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने के बाद 22 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 को सुबह 10 से शाम 3 बजे तक नाम वापसी, 24 को निर्वाचन प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे। पांच अक्तूबर को सुबह 8 बजे से 5 बजे तक चुनाव और 7 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से मतगणना के बाद परिणाम घोषित होंगे। चुनाव वाले क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।