बीईओ से वार्ता में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर बनी सहमति
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। राजकीय शिक्षक संघ सल्ट ब्लाॅक के पदाधिकारियों की बीईओ के शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बीईओ हरेंद्र साह ने बताया कि अन्य जिलों से बनाए गए चिकित्सा प्रमाण पत्र पर सीएमओ के प्रति हस्ताक्षरित करने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। 15 दिन तक के सीसीएल अवकाश को पास करने का अधिकार प्रभारी प्रधानाचार्य को देने पर सहमति बनी।
उन्होंने कहा माध्यमिक विद्यालयों से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की ड्यूटी केवल अपरिहार्य स्थितियों में ही लगाई जाएगी। ब्लॉक स्तर से लगने वाली विभिन्न ड्यूटियों के संबंध में ब्लाॅक कार्यकारिणी को विश्वास में लेने पर सहमति बनी। तय हुआ कि नवंबर माह में ब्लॉक स्तर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ ही ब्लॉक में सेवानिवृत्ति कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, ब्लॉक मंत्री महेंद्र सिंह, ब्लॉक संरक्षक सुंदर कुंवर, ब्लॉक उपाध्यक्ष मनीष कुमार, पूरन सिंह नेगी, पंकज चौधरी, प्रेम सिंह, रवि कुमार, महेश रावत आदि मौजूद रहे।